आज तक ये दुनिया बस यही जानती है, कि माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को सबसे पहले फतह करने वालों में 2 नाम तेनजिंग नॉर्गे (Tenzing Norgay) और एडमंड हिलेरी (Edmund Hillary) हैं। लेकिन ज़रा ठहरिये, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि आपको आने वाले समय में अपनी इस जानकारी को दुरुस्त करना पड़े। क्योंकि इसमें एक विवाद है, विवाद ऐसा जिसपर से पर्दा उठा तो एवरेस्ट पर चढ़ाई के इतिहास से जुड़े फैक्ट्स बदल सकते हैं और ऐसा तब हो सकता है, जब उस बर्फीले रेगिस्तान में दफ्न वो कैमरा मिल जाए, जो अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए हैं।
#MountEverestMystery #AndrewIrvine #EdmundHillary
George Mallory, Andrew Irvine, Everest Day, History of Everest, Camera on Everest, Mount Everest, Edmund Hillary, Tenzing Norgay, George Mallory, Andrew Irwin, Mystery, Himalayas, एवरेस्ट दिवस, एवरेस्ट का इतिहास, एवरेस्ट पर छिपा कैमरा, माउंट एवरेस्ट, एडमंड हिलेरी, तेनजिंग नॉर्गे, जॉर्ज मालोरी, एंड्र्यू इरविन, रहस्य, हिमालय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़